कुंदन कुमार, पटना। बिहार के पूर्णिया से आज सोमवार (7 जुलाई) को एक बेहद ही भयावह और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां, एक गांव में एक ही परिवार के 5 सदस्यों को जिंदा जलाकर उनकी निर्मम हत्या कर दी गई. आरोपियों ने डायन बताकर उन्हें आग के हवाले कर दिया. पूरा मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टेटगामा गांव की है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
बता दें कि सभी की बॉडी घर से डेढ़ किलोमीटर दूर तालाब मे मिली, जिन्हें जलाने के बाद अलग-अलग बोरे में भरकर जलकुंभी के बीच छुपाया गया था. सभी शव 85% जल चुके थे.
तेजस्वी ने सरकार और प्रशासन पर उठाए सवाल
अब इस घटना पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. तेजस्वी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाकर मार दिया. DK Tax के कारण बिहार में अराजकता चरम पर, DGP/CS बेबस, कानून व्यवस्था ध्वस्त. परसों सिवान में 3 लोगों की नरसंहार में मौत, विगत दिनों बक्सर में नरसंहार में 3 की मौत. भोजपुर में नरसंहार में 3 की मौत.
तेजस्वी ने कानून व्यवस्था पर तंज कसते हुए लिखा कि, अपराधी सतर्क, मुख्यमंत्री अचेत, भ्रष्ट भूंजा पार्टी मस्त, पुलिस पस्त! DK की मौज क्योंकि DK ही असल बॉस.
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल, गांव के रामदेव उरांव के बेटे की तीन दिन पहले झाड़-फूंक और देसी इलाज के दौरान मौत हो गई थी, और दूसरे बेटे की भी तबीयत बिगड़ रही थी. इसके बाद गांववालों ने इस मौत के लिए इस परिवार को जिम्मेदार ठहराया और उस पर ‘डायन’ होने का आरोप लगाते हुए पहले उनके साथ मारपीट की और फिर बाद में उन्हें आग के हवाले करते हुए जिंदा जलाकर उनकी निर्मम हत्या कर दी.
मृतकों की पहचान बाबूलाल उरांव, सीता देवी, मनजीत उरांव, रनिया देवी और तपतो मोसमत के रूप में हुई है. ये सभी एक ही परिवार के सदस्य थे. इस भयावह घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. कई ग्रामीण डर के मारे अपने घर छोड़कर जा चुके हैं. मामले में पुलिस ने अभी तक 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इलाके में भारी फोर्स तैनात किया गया है.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें