अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. जिले के एकमात्र एकलव्य आवासीय विद्यालय सोनाखान में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर बच्चों में आक्रोश है. नाराज बच्चे आज कलेक्टर से मिलने निकले, जिसे कसडोल में प्रशासन ने रोक दिया. इसके बाद बच्चे पैदल ही कलेक्टर से मिलने निकल पड़े.

बच्चों का गुस्सा अव्यवस्था को लेकर इतना ज्यादा था कि वो किसी की बात नहीं सुन रहे थे. यहां तक की मीडिया से भी बात नहीं की. किसी तरह मान-मन्नौवल कर एसडीएम आरआर दुबे बच्चों के प्रतिनिधियों को लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे और बातचीत कराई. कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल सोनाखान भेजा. उन्होंने समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद बच्चों का गुस्सा शांत हुआ.

सोनाखान एकलव्य आवासीय विद्यालय के पालक समिति के अध्यक्ष ने बताया कि एकलव्य आवासीय विद्यालय में न तो पीने का पानी ठीक से है और न ही बिजली की व्यवस्था है. भोजन भी मेन्यू के अनुसार नहीं दिया जाता है. शिक्षा का स्तर भी गिर गया है. तात्कालिक घटना यह थी कि बिजली आपूर्ति बंद होने से विद्यालय में पानी नहीं था. बच्चों को दैनिक दिनचर्या में समस्या आई. साथ ही बिजली बंद होने से भोजन नहीं बन पाया, कारण पानी नहीं था. स्कूल में खेल का मैदान नहीं है, पढ़ाई अच्छे से नहीं होती है. इन्ही बातों से परेशान बच्चे बगैर बताए कलेक्टर से मिलने निकल पड़े थे.

पिछले साल भी समस्या को लेकर बच्चों ने किया था प्रदर्शन

कलेक्टर ने पिछली बार की तरह आश्वस्त किया है कि समस्या जल्द दूर होगी. कब तक समस्या दूर होगी, यह पता नहीं है. बता दें कि पिछले वर्ष भी समस्या को लेकर पालकों एवं छात्र-छात्राओं ने बड़ा प्रदर्शन किया था पर आज तक समस्या हल नहीं हुई है. यह प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही है.

बच्चों की अंकसूची में भारी त्रुटि, दो साल बाद भी नहीं हुआ सुधार

कलेक्टर से मिलने एकलव्य आवासीय विद्यालय के वे बच्चे भी आए थे, जो विद्यालय छोड़ चुके हैं पर उनकी अंकसूची में काफी त्रुटियां है. इस त्रुटि को दो वर्ष बाद भी केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल ने नहीं सुधारा है, जिससे बच्चों को काफी तकलीफ हो रही है. बच्चों ने बताया कि वर्ष 21-22 दसवीं की अंकसूची में काफी त्रुटियां है, जिसे सुधारने दो साल से आवेदन दिया है पर आज तक सुधार नहीं हुआ है, जिससे काफी परेशानी हो रही है‌.

व्यवस्था में जल्द सुधार किया जाएगा : कलेक्टर

कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि समस्या छोटी थी. बरसात की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी. अभी शिकायत मिलने पर विद्युत विभाग, पीएचई विभाग सहित अन्य अधिकारियों को वहां भेजा गया है. व्यवस्था में जल्द सुधार होगा. वहीं दसवीं की अंकसूची में भी त्रुटियां की शिकायत आई थी, जो केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा विभाग का है. एकलव्य आवासीय विद्यालय के प्राचार्य को तत्काल मार्कशीट सुधरवाकर बच्चों को देने का निर्देश दिया है.