देहरादून. बारिश आते ही देवभूमि में कुदरत ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. सोमवार को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी. मौसम विज्ञान विभाग के हाइड्रोमेट डिवीजन (नई दिल्ली) ने बाढ़ के खतरे का अनुमान लगाया है, जिसकी जानकारी राज्य आपातकालीन केंद्र को दी गई और फिर जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर अलर्ट रहने कहा गया है.
इसे भी पढ़ें- हाइवे, हादसा और हड़कंपः ट्रक से जा भिड़ी 60 यात्रियों को ले जा रही बस, मंजर देख लोगों की कांप गई रूह
बता दें कि सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. 24 घंटे में अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी में भारी बारिश होने के आसार हैं. बारिश की वजह से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. हाल के दिनों में प्रदेश में हुई बारिश के कारण कई सड़कें मलबे के कारण बंद हो गई हैं.
इसे भी पढ़ें- क्या जेल जाएंगे यश दयाल ? युवती ने लगाए यौन शोषण के आरोप, इंद्रापुरम थाने में केस दर्ज
कहां कितनी सड़कें बंद
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक रुद्रप्रयाग में 5, उत्तरकाशी में 1 एनएन और आठ ग्रामीण सड़के बंद हैं. इसके अलावा नैनीताल में एक, चमोली में एक राज्य मार्ग और 20 सड़के, पिथौरागढ़ में 9, अल्मोड़ा में तीन, बागेश्वर में आठ, चंपावत में एक, पौड़ी में छह, देहरादून में चार और टिहरी जिले में आठ ग्रामीण सड़के बंद हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक