रणधीर परमार, छतरपुर। मध्यप्रदेश में आफत की बारिश हो रही है। बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। छतरपुर जिले में ढाबा की दीवार गिरने से एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई और 11 श्रद्धालु घायल है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उत्तरप्रदेश के रहने वाले सभी लोग बागेश्वर धाम में दर्शन करने आये थे। दरअसल हादसा गढ़ा गांव में हुआ है। हादसे की सूचना पर बमीठा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जानकारी डॉ आरपी गुप्ता- सीएमएचओ ने दी।

8 जुलाई महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर चंद्र, चंदन का त्रिपुंड और रजत मुकुट अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर

पार्किंग में खड़ी जिप्सी पर गिरा पेड़

इन्द्रपाल सिंह नर्मदापुरम। जिले के पचमढ़ी की चंपक झील में बारिश के कारण अचानक एक पेड़ पार्किंग में खड़ी जिप्सी पर गिर गया। इस हादसे में जिप्सी चालक अनवर कुरैशी घायल हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पचमढ़ी थाना प्रभारी उमाशंकर यादव बल के साथ मौके पर पंहुचे। जिप्सी चालक अनवर कुरैशी को निकालने के लिए जेसीबी बुलाई गई।
कटर मशीन से पेड़ की शाखों को काटकर घायल जिप्सी चालक को बाहर निकाला गया। घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी: बालाघाट समेत 13 जिलों में बाढ़ की चेतावनी, जनजीवन बुरी तरह प्रभावित 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H