Bihar News: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)-2025 को लेकर चुनाव आयोग ने ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरने के लिए आसान माध्यम बताया है. इसके साथ ही आयोग ने बारकोड जारी कर सीधे ऑनलाइन फॉर्म भरने का अनुरोध भी मतदाताओं से किया है.
गणना प्रपत्र भरने की सुविधा
दरअसल, सुझाव दिया है कि https://voters.eci.gov.in के माध्यम से आंशिक भरा हुआ गणना प्रपत्र भरने एवं दस्तावेज अपलोड करने की सुविधा उपलब्ध है. सर्व प्रथम बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण, 2025 के तहत voters.eci.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध ऐप से Fill Enumeraton Form online tab के माध्यम से गणना प्रपत्र भरने की सुविधा दी गई है. प्रक्रिया के तहत एवं वांछित दस्तावेज अपलोड करने की सुविधा उपलब्ध है.
ओटीपी पर करें क्लिक
Fill Enumeraton Form online पर क्लिक करें. लॉगइन करने के लिए मोबाइल संख्या या इपिक संख्या दर्ज करें. इसके उपरांत ओटीपी पर क्लिक करें. मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें. फिर स्क्रीन पर इपिक संख्या प्रविष्ट करें. इपिक संख्या प्रविष्ट करने पर मांगी गई सूचना भरने की जानकारी परिलक्षित होगी. इपिक के साथ लिंक मोबाइल नंबर या कोई अन्य मोबाइल नंबर प्रविष्ट करने प गणना प्रपत्र भरने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.
निम्न सूचनाएं करनी होगी अंकित
इस क्रम में यदि मतदाता अपना मोबाइल संख्या या इपिक के साथ लिंक करना चाहता है, तो फॉर्म-8 के माध्यम से अपडेट करने की सुविधा उपलब्ध है. इसके उपरांत मोबाइल नंबर प्रविष्ट करते हुए सेंड ओटीपी बटन दबाएं. ओटीपी दर्ज करने पर स्क्रीन पर संबंधित मतदाता का गणना प्रपत्र उपलब्ध हो जाएगा. इसके उपरांत मतदाता को निम्न सूचनाएं अंकित करनी होगी.
- नया फोटो अपलोड
- निर्वाचक की जन्म तिथि
- निर्वाचक का आधार संख्या (वैकल्पिक)
- पिता/कानूनी अभिभावक का नाम
- पिता/कानूनी अभिभावक का ईपिक संख्या (वैकल्पिक)
- माता का नाम
- माता का ईपिक संख्या (वैकल्पिक)
- जीवनसाथी का नाम (वैकल्पिक)
- जीवनसाथी का ईपिक संख्या (वैकल्पिक)
- स्थान
- अपलोड सिग्नेचर (अनिवार्य)
आगे नेक्ट बटन दबाने पर घोषणा की स्क्रीन खुलेगी, जिसमें निम्न श्रेणी परिलक्षित होगी.
- 01.01.2003 के आधार पर बिहार की निर्वाचक सूची में नाम शामिल है
- 01.07.1987 के पूर्व भारत में जन्म
- 01.07.1987 एवं 02.12.2004 के बीच भारत में जन्म
- 02.12.2004 के बाद भारत में जन्म
- भारत के बाहर जन्म
- पंजीकरण/नागरिकीकरण द्वारा प्राप्त नागरिकता
निर्वाचक द्वारा उपरोक्त वर्णित श्रेणियों में से कोई एक का चयन करने पर आयोग द्वारा निर्धारित वांछित दस्तावेज अपलोड किया जाना है.
- घोषणा से संबंधित चेकबाक्स को टिक किया जाना है.
- इसके उपरांत प्रिव्यू के माध्यम से भरे हुए गणना प्रपत्र को देखने की सुविधा उपलब्ध है.
- सब्मिट बटन क्लिक करके गणना प्रपत्र जमा किया जा सकता है.
- गणना प्रपत्र सब्मिट होने के उपरांत मतदाता को एसएमएस के माध्यम से सूचना प्राप्त हो जाएगी.
ये भी पढ़े- Bihar News: वाहन जांच के दौरान बाइक सवार ने सिपाही को घसीटा, सड़क पर गिरकर घायल हुआ जवान
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें