विक्रम मिश्र, मथुरा. हेमा मालिनी मथुरा से सांसद हैं, जबकि मथुरा में बनने वाले ब्रज कॉरिडोर का स्थानीय लोग पुरजोर विरोध कर रहे हैं. कॉरिडोर बनने को लेकर हेमा मालिनी ने कहा था, हमारी सरकार और हम लोग कॉरिडोर बनाकर रहेंगे. जिसको जहां जाना हो जाए. अब इस बयान पर ब्रज की महिलाएं खुलकर सामने आ गई हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग ब्रज की परिभाषा और पहचान बदलने के लिए बाहर से आए हैं, पहले उन लोगों को यहां से खदेड़ना है.
इसे भी पढ़ें- यहां तो मंत्री जी की कोई नहीं सुनता! UP में अफसरशाही बेलगाम, नंद गोपाल नंदी ने CM योगी को पत्र लिखकर लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि गोस्वामी और कुंज गली को मिलाकर या यूं कहें कि तोड़कर अब वहां पर ब्रज कॉरिडोर बनाने की बात कही जा रही है. हेमा मालिनी जो कि मथुरा की सांसद हैं, उनके बयान को लेकर अब नई सियासत शुरू हो गई है. हालांकि, बाद में मुद्दा गर्माता देख हेमा मालिनी ने कहा कि वो ब्रज के सभी लोगों का सम्मान करती हैं, उनके बयान से किसी की भावना आहत हुई हो तो क्षमा मांगती हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का’… 2 बच्चों की मां पर चढ़ी इश्क की खुमारी, जेवर और कैश लेकर आशिक के साथ फरार, अब पति…
150 करोड़ रुपए का प्रावधान
यूपी सरकार ने हाल ही में बांके बिहारी मंदिर में प्रस्तावित कॉरिडोर के लिए 150 करोड़ की धनराशि का प्रावधान किया है. इसके बाद सरकार ने हाईकोर्ट में रिव्यू पिटीशन दाखिल कर कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण करने और मंदिर कोष में जमा राशि का उपयोग करने की अनुमति मांगी थी. कोर्ट ने मंदिर के बैंक खाते में जमा धन का कॉरिडोर बनाने में उपयोग की अनुमति नहीं दी है. हालांकि, HC ने सरकार को कॉरिडोर बनाने में बाधा बने अतिक्रमण को हटाने की अनुमति दे दी है. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कहा कि सरकार अपनी प्रस्तावित योजना के साथ आगे बढ़े, लेकिन यह भी सुनिश्चित करें कि दर्शनार्थियों को दर्शन में बाधा न आए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक