स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन-12 में मुंबई इंडियंस ने खिताब जीता, मुंबई इंडियंस की आईपीएल में ये चौथी खिताबी जीत है, रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस आईपीएल में कमाल का खेल दिखा रही है, और चैंपियन भी बन रही है।
आईपीएल सीजन-12 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, जहां फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने महज एक रन से मुकाबला जीत लिया।
और अब मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप से पहले इन दिनों फैमिली वैकेसन में निकल गए हैं।
रोहित शर्मा इन दिनों अपनी पत्नी रितिका सजदेह, और बेटी समायरा, के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं।
गौरतलब है कि आगामी वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई से होना है, उससे पहले इन दिनों सभी खिलाड़ी छुट्टियां मना रहे हैं, इसी के तहत आईपीएल खत्म होते ही रोहित शर्मा भी इन दिनों मालदीव में अपने परिवार के साथ छुट्टियों पर निकल गए हैं।
रोहित शर्मा टीम इंडिया के वनडे टीम के उपकप्तान हैं, और टीम के अहम खिलाड़ी, इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का बड़ा रोल होने वाला है, क्योंकि वो टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज भी हैं, उम्मीद है कि छुट्टियों से लौटने के बाद रोहित शर्मा का बल्ला आगामी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की धरती पर भी रन उगलेगा, और टीम को वर्ल्ड कप जिताने में अहम रोल अदा करेगा।