लखनऊ. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वृंदावन कॉरिडोर को लेकर भाजपा पर करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार विरासत और धरोहर को बर्बाद कर रही है. आस्था को व्यापार बना रही है. वृंदावन में कॉरिडोर के नाम पर जमीनों का खेल हो रहा है. भाजपा की नजर जमीनों पर है. अपने कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए भाजपा लाखों लोगों को उजाड़ रही है. ये कॉरिडोर रास्ता नहीं आस्था है. वृंदावन की गलियां आस्था की गलियां है. उनका हेरीटेज वैसा ही रहना चाहिए. सरकार चौड़ीकरण के नाम पर पुरानी चीजों को खत्म कर रही है. बात चौड़े रास्तों की नहीं, मैनेजमेंट की होती है. अगर चौड़ा स्थान से ही भीड़ संभल सकती है तो कुंभ खुले मैदान में लगा था, वहां क्यों भगदड़ हो गई.

इसे भी पढ़ें- यहां तो मंत्री जी की कोई नहीं सुनता! UP में अफसरशाही बेलगाम, नंद गोपाल नंदी ने CM योगी को पत्र लिखकर लगाए गंभीर आरोप

आगे अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार मैनेजमेंट में फेल हो जाता है. उसके सुधारने के बजाय तोड़फोड़ और बर्बादी करती है. भाजपा सरकार को उन देशों से प्रेरणा लेना चाहिए, जिन्होंने अपनी विरासत और संस्कृति को बचाते हुए विकास किया है. वृंदावन में जो लोग आते है वे कुंज गलियों को देखने आते हैं. कुंज गलियों में राधा-कृष्ण के हजारों गीत बने हैं. उनका अपना इतिहास है. सारा झगड़ा जमीन का है, जिस तरह से भाजपा ने अयोध्या में जमीनों में हेरफेर किया, वाराणसी में हजारों मंदिर तोड़े वही वृंदावन में भी करना चाहती है. मथुरा वृंदावन में 5 हजार से ज्यादा मंदिर हैं, जिन्हें पुराने जमाने के तमाम राजाओं और महाराजाओं ने उन्हें बनवाया है. भाजपा अपने लोगों को ठेका देकर उनसे चंदा वसूली करती है. मुआवजा के नाम पर घोटाला करती है.

इसे भी पढ़ें- पहले उन लोगों को यहां से खदेड़ना है… हेमा मालिनी पर फूटा महिलाओं का गुस्सा, ब्रज कॉरिडोर बनाने को लेकर सांसद ने दिया था विवादित बयान

आगे अखिलेश यादव ने कहा कि जनता आज मजबूर है. प्रदेश में नई सरकार आएगी, तब विकास के नाम पर भाजपा की विनाश की नीति हमेशा के लिए समाप्त कर दी जाएगी. हर मुआवजा, घोटाले की जांच होगी. भाजपा सरकार ने कई जगह जमीनों के अधिग्रहण के बदले में मुआवजा नहीं दिया या अपने लोगों को खुश करने के लिए खेल करते हैं. भाजपा जिस तरह का काम कर रही है, उसे मथुरा वृंदावन कभी माफ नहीं करेगा.

इसे भी पढ़ें- हाइवे, हादसा और हड़कंपः ट्रक से जा भिड़ी 60 यात्रियों को ले जा रही बस, मंजर देख लोगों की कांप गई रूह

भाजपा के लिए भाजपाई टेनिंग मैनुअल में महाभ्रष्टाचार का एक अध्याय है कॉरिडोर करप्शन. कैसे धन सम्पत्ति पर नियंत्रण कर लें? कैसे सरकारीकरण करेंगे? कैसे चढ़ावे से भाजपाई अपनी जेब भरेंगे? कैसे सुविधाओं के नाम पर जनता को गुमराह करते है? कैसे आसपास की जमीन पर कब्जा करें? कैसे मुआवजा के नाम पर कमाई करे? कैसे जमीनों को औने-पौने दाम पर खरीदे? कैसे बाद में दूसरे को दुगना रेट पर जमीनों को बेंचे? कैसे छोटे दुकानों को नुकसान पहुंचाए? कैसे बाहरी लोगों के सहारे राजनीति करे? कैसे आस्था को व्यापार बनाये? अयोध्या में कुछ मिनटों में जमीनों में कितना घपला हुआ, सभी ने देखा.
भाजपा आस्था को व्यापार न बनाए, आस्था को आस्था रहने दें. जो वहां की परम्परागत चीजें होती रही हैं, उस आर्टिटेक्चर को नष्ट न करें.