कुंदन कुमार, पटना। राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार अपराधियों के तांडव से कराह रहा है क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल है कल भी पूर्णिया में लोगों को जिंदा जला दिया गया हर जगह अराजकता की स्थिति है, हर जगह चीत्कार हाहाकार बिहार में मचा हुआ है।

बिहार दहल उठा है

राजद प्रवक्ता ने वहीं गोपाल खेमका हत्याकांड में हुई एनकाउंटर को लेकर कहा कि गोपाल खेमका हत्याकांड से पूरी तरीके से बिहार दहल उठा है इसमें पुलिस जब तक स्पष्ट रूप से कोई बात नहीं बता देती है तब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया देना उचित नहीं है! पुलिस का जो भी दावा हो,कार्रवाई हो सारे चीजों का जब तक पुलिस की ओर से नहीं जानकारी दी जाती है तब तक इस पर प्रतिक्रिया देना उचित नहीं है। लेकिन यह तो स्थिति स्पष्ट है कि बिहार में कानून व्यवस्था चौपट है कानून के राज का दावा करने वाले कानून व्यवस्था का जनाजा निकाल दिया अंतिम संस्कार कर दिए।