Bihar news: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने स्थानीय निकाय के शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा 2025 (तृतीय चरण) की तारीख घोषित कर दी है. यह परीक्षा 23 से 25 जुलाई तक कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में आयोजित होगी। वहीं, चौथे और पांचवें चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 जुलाई से शुरू होगी. 

आधिकारिक वेबसाइट पर होगा जारी 

परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड पंजीकरण संख्या और पासवर्ड के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे.

इस दिन से करें आवेदन

सक्षमता परीक्षा 2025 (चौथा और पांचवां चरण) के लिए ऑनलाइन फॉर्म 12 जुलाई 2025 से भरे जाएंगे। आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी एक अलग सूचना में दी जाएगी।

इन अभ्यर्थियों के लिए राहत

सक्षमता परीक्षा 2025 (तृतीय) में अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों को चतुर्थ एवं पंचम परीक्षा के लिए दोबारा आवेदन भरने की आवश्यकता नहीं होगी, ऐसे अभ्यर्थियों को केवल परीक्षा शुल्क जमा करने का अवसर प्रदान किया जाएगा. इस परीक्षा के माध्यम से स्थानीय निकाय के शिक्षकों की योग्यता सुनिश्चित की जाएगी. 

5 चरणों में होगी आयोजित

बिहार में नियोजित शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा का आयोजन कुल 5 चरणों में किया जाएगा. इस परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने पर नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का दर्जा मिलेगा. इसके बाद उन्हें राज्य सरकार की स्थायी सेवा में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा.

ऐसे करें आवेदन

  • पहले आप आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं.
  • अब ‘Apply Online for Sakshamta Exam 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और अन्य जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें.
  • व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव आदि सही-सही भरें.
  • पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और अन्य प्रमाण-पत्र अपलोड करें.
  • डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI से भुगतान करें.
  • फॉर्म जमा करने के बाद उसका प्रिंट आउट अपने पास रख लें. 

ये भी पढ़े- Bihar News: नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 43 एजेंडे पर लगी मुहर