Archita Phukan : कौन है Babydoll Archi? एडल्ट स्टार के साथ वायरल हुई फोटो

सोशल मीडिया से लेकर गूगल ट्रेंड में एक नाम इस वक्त सबसे ज्यादा सुर्खियों में है और वो है सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चिता फुकन का

इसकी वजह है Babydoll Archi, जिनके इंस्टाग्राम पर 750K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं

देखने में बेहद हसीन और ग्लैमरस अर्चिता फुकन Babydoll Archi नाम से रील्स बनाती हैं

हाल ही उनकी एक साड़ी वाली रील जिसका नाम Dame Un Grrr saree था, काफी वायरल हुआ था

वहीं अब अर्चिता फुकन की एक तस्वीर अमेरिकी एडल्ट फिल्म स्टार Kendra Lust के साथ वायरल हुई है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर काफी हल्ला मच गया.

 लोगों ने अर्चिता को लेकर सवाल पूछने शुरू कर दिए, किसी ने पूछा कि 'क्या ये सोशल मीडिया influencer नहीं बल्कि कुछ और है?

 इसी तरह के सवालों से पूरा सोशल मीडिया पटा बढ़ा है

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 का पहला प्रोमो रिलीज, 25 साल के बाद टीवी पर लौट रही हैं Smriti Irani …