शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के कलियासोत डैम से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब युवक अपने दोस्तों के साथ डैम पर नहाने गया था। बताया जा रहा है कि नहाते वक्त वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। इसमें हैरान करने वाली बात तो यह है कि युवक के दोस्तों ने इस घटना का लाइव वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में युवक को पानी में डूबते देखा जा सकता है। दोस्तों को लगा युवक मजाक कर रहा है। 

READ MORE: बृहस्पति कुंड में जानलेवा स्टंट का मामला: युवाओं पर होगी कार्रवाई, ASP बोली- गैर जिम्मेदाराना कृत्य नहीं किया जाएगा बर्दाश्त  

हादसे के बाद घबराए दोस्तों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रातीबड़ पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की टीम की मदद से युवक के शव को डैम से बाहर निकाला गया। फिलहाल, पुलिस युवक की पहचान करने में जुटी है और उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है। वहीं इस घटना ने एक बार फिर डैम और तालाबों में नहाने के दौरान बरती जाने वाली लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H