Anupamaa की उल्टी गिनती हो गई शुरू?  'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की रिलीज डेट आ गई सामने

जब से क्योंकि सास भी कभी बहू थी के दूसरे सीजन से तुलसी का लुक सामने आया है तब से फैंस इस शो के ऑनएयर होने का इंतजार कर रहे हैं

अब तुलसी के फर्स्ट लुक के साथ ही शो की प्रीमियर डेट भी आ गई है लेकिन इसी के साथ अनुपमा की उल्टी गिनती भी शुरू हो चुकी है

एक तरफ जहां स्मृति ईरानी के शो ने लोगों की उत्सुकता बढ़ाई हुई है, वहीं 'अनुपमा' शो में लगातार आ रहे उतार-चढ़ाव को देखते हुए कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि अब रुपाली गांगुली के शो को रिप्लेस कर देना चाहिए

एक यूजर ने लिखा, "अनुपमा को बंद करो और इस शो को रात को 10 बजे का स्लॉट दे दो अच्छा होगा"

एकता कपूर के इस सुपरहिट शो का बीते दिन एक प्रोमो सामने आया था, जिसमें तुलसी को स्क्रीन पर देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था

Archita Phukan : कहा की रहने वाली है Babydoll Archi?