कुंदन कुमार/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने बिहार की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. आज कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि बिहार की रहने वाली महिलाओं को 35% आरक्षण सरकारी नौकरी में दी जाएगी. इस निर्णय में सबसे बड़ी बात यह है कि सभी वर्ग की महिलाओं को इस आरक्षण का लाभ मिलेगा. 

‘बहुत सारे काम किए हैं’

इससे पहले भी बिहार में महिलाओं को सरकारी नौकरी में आरक्षण दिए गए थे, लेकिन इस बार डोमिसाइल नीति इस पर लागू की गई है और सीधी भर्ती में महिलाओं को ही 35% आरक्षण देने का निर्णय कैबिनेट ने लिया है. बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह बताती है कि नीतीश कुमार पहले से ही महिलाओं के लिए बहुत सारे काम किए हैं. महिला आत्मनिर्भर हो इसको लेकर कई काम किए गए थे. 

‘ऐतिहासिक फैसला है’

सरकारी नौकरी को लेकर बिहार के कैबिनेट ने जो निर्णय लिया है निश्चित तौर पर इसे बिहार की रहने वाली महिलाओं को काफी लाभ मिलेगी. महिलाएं आत्मनिर्भर होगी और ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को सरकारी नौकरी करने का मौका मिलेगा. यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक ऐतिहासिक फैसला है. 

‘यह बहुत बड़ा फैसला है’

पहले सरकार ने पंचायत चुनाव में महिलाओं को आरक्षण दिया. उसके बाद पुलिस भर्ती में आरक्षण दी गई. पहले भी सरकारी नौकरी में महिलाओं को आरक्षण मिल रहा था, लेकिन इस बार तो डोमिसाइल नीति लागू करके सभी वर्ग की महिलाओं को आरक्षण दिया गया है. यह बहुत बड़ा फैसला है. 

ये भी पढ़े- Bihar Jobs News: कल जारी होगा बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र, देखें पूरी डिटेल