Bihar Politics: बिहार में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. नीतीश सरकार पर विपक्षी दल के नेता सवाल खड़े कर रहे हैं. इसका कारण है कि बीते 9 दिनों में 9 हत्याएं. राजधानी पटना में कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड और पूर्णिया में परिवार को जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई. जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.
तेजस्वी यादव के सवालों पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि एक भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा. हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. बिहार में लालू प्रसाद यादव के परिवार का शासन हमेशा जंगल राज की याद दिलाता है. उस दौर में गुंडे दिन-दहाड़े रंगदारी वसूलते थे, गैंग खुले आम सक्रिय थे.
तरुण चुघ ने कहा कि लूट, खसोट और जालसाजी को लालू प्रसाद के परिवार की राजनीतिक अपराध नीति का संरक्षण प्राप्त था. अपराधी सरकार चला रहे थे और लालू प्रसाद यादव की पूरी सरकार अपराधियों के सामने नतमस्तक थी. वे दिन दोबारा कभी नहीं आएंगे. निश्चित रूप से बिहार में न जंगल राज चलेगा, न डंडा राज चलेगा, न लूट चलेगी, न खसोट चलेगी, न गैंग वार चलेगी, न रंगदारी चलेगी. बिहार में शांति और विकास का दौर चलेगा.
ये भी पढ़े- Bharat Bandh: कल भारत बंद का ऐलान, थम सकती हैं ये जरूरी सेवाएं!
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें