सुमन शर्मा/कटिहार: जिले में चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को जदयू की ओर से एक विशाल मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई. यह रैली राजेंद्र स्टेडियम से शुरू होकर कालीबाड़ी, शिव मंदिर चौक, दौलत राम चौक, एम.जी. रोड होते हुए शहीद चौक पर समाप्त हुई.
लोकतंत्र में करें भागीदारी
नगर जदयू अध्यक्ष अमित साह ने जानकारी दी कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर यह रैली पूरे बिहार में एक साथ आयोजित की गई है. इसका मकसद अधिक से अधिक लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन कराने और लोकतंत्र में भागीदारी के लिए प्रेरित करना है.
मतदाता सूची में कराए दर्ज
रैली में संगठन प्रभारी, प्रदेश व्यवसायिक प्रकोष्ठ सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, महानगर इकाई के सदस्य और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. सभी ने मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए शहर भर में रैली निकाली और लोगों से अपील की कि वे अपना नाम समय पर मतदाता सूची में दर्ज कराए.
ये भी पढ़े- Bihar News: CM नीतीश ने विधानसभा चुनाव से पहले पूरी की बड़ी मांग, बिहार में महिलाओं के लिए लागू हुआ डोमिसाइल
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें