हरीशचंद्र शर्मा, ओंकारेश्वर (खंडवा). ओंकारेश्वर नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 15 की गुंजारी-डुकिया सड़क की बदहाल हालत ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है. खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए यह रास्ता अब किसी परीक्षा से कम नहीं रह गया. तीन किलोमीटर लंबे इस सड़क मार्ग पर कीचड़, गड्ढे और अधूरे निर्माण कार्य बच्चों की पढ़ाई में बड़ी बाधा बन गए हैं.
जहां कुछ स्थानों पर सीमेंट कंक्रीट का निर्माण हुआ है, वहीं कई हिस्से आज भी कच्चे और गड्ढों से भरे पड़े हैं. बरसात में हालात इतने खराब हो जाते हैं कि बच्चों को जूते हाथ में लेकर कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है. वाहन चालक भी विवश होकर बच्चों को करीब एक किलोमीटर पहले ही उतार देते हैं. जहां पैदल चलना मुश्किल है, वहां वाहन जाना नामुमकिन है.
मुरम डलवाने का कार्य
ग्राम डुकिया के रहने वाले वासुदेव ने लगभग पचास हजार रुपए लगाकर मुरम डलवाने का कार्य किया. लेकिन ट्रैक्टर भी कीचड़ में फंस गया. जिसे जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया. यह घटना बदहाल सड़क की हकीकत खुद बयां करती है.

पाइप लाइन के लिए खोदी गई सड़क अब तक दुरुस्त नहीं
स्थानीय लोग बताते हैं कि यह मार्ग न केवल विद्यार्थियों के लिए, बल्कि डुकिया और गुंजारी गांव के निवासियों की दैनिक आवश्यकताओं, अस्पताल आने-जाने, डिलीवरी जैसी आपातकालीन स्थितियों में भी एकमात्र सहारा है. पुनर्वास के बाद इन गांवों को तो बसाया गया. लेकिन मूलभूत सुविधाएं अधूरी छोड़ दी गईं. पेयजल पाइप लाइन के लिए खोदी गई सड़क को भी अब तक दुरुस्त नहीं किया गया है.
शिकायत के बाद भी जिम्मेदार मौन
यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कई बार लोगों ने नेताओं और अधिकारियों से इस सड़क मार्ग के पूर्ण निर्माण की गुहार लगाई. लेकिन नतीजा सिर्फ वादों और आश्वासनों तक ही सीमित रहा. क्या बच्चों की पढ़ाई, महिलाओं की सुरक्षा, ग्रामीणों की सुविधा और जनजीवन की आवश्यकता इतने हल्के मुद्दे हैं कि उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जाए?
ओंकारेश्वर जैसे तीर्थ नगरी में जहां हर वर्ष लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं, वहां के मूल निवासियों को ही सड़क जैसी बुनियादी सुविधा के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. अनेक लोगों ने कहा कि शासन-प्रशासन इस जनहित के मुद्दे को गंभीरता से ले और शीघ्र सड़क निर्माण की ठोस योजना बनाए.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें