क्या आप जानते हैं... दुनिया में सबसे ज्यादा बोला जाने वाला शब्द है 'OK'

OK दुनिया के सबसे ज्यादा बोले जाने वाले शब्दों में से एक है और इसकी कहानी उससे भी ज्यादा दिलचस्प है.

 हैरान करने वाली बात यह है कि इसका जन्म एक मजाक से हुआ था और फिर धीरे-धीरे इसने दुनिया भर में लोगों की जुबान पर अपनी जगह बना ली.

 OK शब्द की उत्पत्ति (Origin of The Word OK) को समझने के लिए हमें चलना होगा साल 1839 में, जब अमेरिका के अखबारों में एक अजीब-सा ट्रेंड चला करता था.

 जानबूझकर गलत वर्तनी और मजेदार संक्षिप्त शब्दों का इस्तेमाल ठीक वैसे ही जैसे आज के जमाने में लोग चैट में "brb" (be right back) या "lol" लिखते हैं.

ऐसे ही समय में, Boston Morning Post नामक अखबार में एक हल्के-फुल्के व्यंग्य में लिखा गया:

“…et ceteras, o.k.—all correct—and cause the corks to fly…” यहां "o.k." का मतलब था "oll korrect", जो कि "all correct" का जानबूझकर गलत लिखा गया रूप था.

19वीं सदी में अमेरिकी अखबारों में इस तरह की भाषा शैली का चलन था.

 मजाकिया लेखों में ‘all correct’ को ‘oll korrect’ लिखा जाने लगा और इसी से बना ‘o.k.’.

Shweta Tiwari Photos: छोटी सी निकर में श्वेता तिवारी ने फ्लॉट किया फिगर, वेकेशन में Enjoy करती आई नजर…