बारिश के मौसम में त्वचा की देखभाल बेहद जरूरी हो जाती है, क्योंकि नमी, पसीना और प्रदूषण त्वचा को संक्रमित और चिपचिपा बना सकते हैं. ऐसे में कुछ आसान और असरदार घरेलू नुस्खे आपकी त्वचा को हेल्दी और फ्रेश बनाए रख सकते हैं. आज हम आपको बारिश के मौसम में त्वचा की देखभाल के लिए 5 असरदार फेसपैक बनाने में बारे में बताएंगे.

बेसन और दही का फेसपैक
कैसे बनाएं-चम्मच बेसन + 1 चम्मच दही + चुटकी हल्दी मिलाएं. कैसे लगाएं-चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक सूखने दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें. फायदा-त्वचा से गंदगी, तेल और डेड स्किन हटती है. दही स्किन को सॉफ्ट बनाता है.
Read More – विदेशी शादी के चक्कर में फंसा जस्सी, Son of Sardaar 2 का मजेदार टीजर जारी …
नीम और तुलसी का फेसवॉश
कैसे बनाएं-नीम की पत्तियां और तुलसी की पत्तियों को पानी में उबालकर ठंडा करें.
कैसे इस्तेमाल करें-इस पानी से दिन में 2 बार चेहरा धोएं. फायदा-एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा को संक्रमण से बचाते हैं.
एलोवेरा जेल और गुलाब जल
कैसे बनाएं-1 चम्मच एलोवेरा जेल + 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं. कैसे लगाएं-रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं. फायदा-त्वचा को ठंडक मिलती है, चिपचिपाहट कम होती है, और त्वचा सॉफ्ट रहती है.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
चंदन पाउडर और गुलाब जल
कैसे बनाएं-1 चम्मच चंदन पाउडर + कुछ बूंदें गुलाब जल. कैसे लगाएं-चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं, फिर धो लें. फायदा-स्किन को ठंडक और ग्लो मिलता है, जलन और पसीने की चिपचिपाहट से राहत मिलती है.
हल्दी और शहद का मास्क
कैसे बनाएं-1 चुटकी हल्दी + 1 चम्मच शुद्ध शहद मिलाएं. कैसे लगाएं-चेहरे पर पतली परत लगाएं, 10 मिनट बाद धो लें. फायदा-एंटीसेप्टिक और एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा को बैक्टीरिया और फंगल संक्रमण से बचाते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक