Ahmedabad Plane Crash Case Update: अहमदाबाद में हुए दर्दनाक एयर इंडिया विमान हादसे मामले की जांच कर रही टीम ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सौंप दी है. हालांकि, रिपोर्ट में हादसे की वजह क्या थी यह अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है. बता दें कि, दुर्घटना की जांच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) द्वारा की जा रही है, जो अभी इस पूरे मामले की विस्तृत समीक्षा कर रही है. गौरतलब है कि इस भयावह हादसे में विमान में सवार 241 यात्रियों की मौत हो गई थी. वहीं जिस मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरा वहां पर मौजूद 30 से अधिक लोगों की जान चली गई थी, जिससे पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी. हादसे के तुरंत बाद केंद्र सरकार ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए थे.
चीन-पाकिस्तान पर कहर बरपाएगा इंडियन आर्मी का ‘माउंटेड गन सिस्टम’, गोला दागते ही जगह बदल देता है, Watch Video
कैसे हुई ये घटना?
बता दें कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद ही क्रैश हो गया था. विमान में सवार 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों में से केवल एक यात्री ही बच पाया था.
12 जून को दोपहर करीब 1.30 बजे उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान की ऊंचाई कम हो गई और वह मेघानीनगर इलाके में स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के आवासीय क्वार्टर पर क्रैश हो गया थ. इस हादसे में संस्थान के नौ छात्र और उनके रिश्तेदार भी शामिल थे.
झारखंड में गुरु शिष्य परंपरा हुई कलंकित : शिक्षक ने 9 वर्षीय छात्रा को बनाया हवस का शिकार, फिर की मामला दबाने की कोशिश, आरोपी सहित 3 गिरफ्तार
ब्लैक बॉक्स से डेटा हुआ रिकवर
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, क्रैश साइट से बरामद ब्लैक बॉक्स के क्रैश प्रोटेक्शन मॉड्यूल (CPM) को सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया था. इसके बाद 25 जून 2025 को विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की लैब में इसकी मेमोरी मॉड्यूल से सफलतापूर्वक डेटा डाउनलोड कर लिया गया.
ब्लैक बॉक्स में उड़ान से जुड़े तकनीकी और संवादों का पूरा रिकॉर्ड होता है, जो हादसे की असल वजहों का पता लगाने में बेहद अहम होता है. जांच एजेंसियों को अब डेटा का विश्लेषण करना है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि दुर्घटना तकनीकी खामी के कारण हुई या मानवीय गलती से.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक