कुंदन कुमार, पटना। नीतीश कैबिनेट में बिहार युवा आयोग के गठन को मंजूरी मिलने पर राजद की प्रतिक्रिया सामने आई है. राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, सत्ता पक्ष के बाद अपना कोई मुद्दा नहीं है. तेजस्वी यादव का मुद्दा कॉपी पेस्ट करने में लगे हुए हैं. तेजस्वी यादव ने जो लकीर खींचा, उसी लकीर पर सरकार चल रही है.

‘नाक रगड़ कर करना पड़ता है मंजूर’

शक्ति सिंह यादव ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव यूं ही नहीं जिगर वाले लीडर कहे जाते हैं, जो लकीर खींचते हैं, जो पिच बनाते हैं. सत्ता पक्ष को नाक रगड़ के मंजूर करना पड़ता है. चाहे वह सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1500 करने का ऐलान किया, जो 400 से बढ़कर 1100 बढ़कर अटक गया.

‘कार्बन कॉपी करने में लगी सरकार’

राजद प्रवक्ता ने कहा कि, युवा आयोग का गठन हमारे संकल्प में हम तो करने जा रहे थे, ये रोक दिए थे. फिर नाक रगड़ के वही बात मानना पड़ा है. उन्होंने कहा कि, जितना घोषणा तेजस्वी यादव ने किया बिहार के युवाओं के हित में, महिलाओं के हित में, किसान के हित में, बुजुर्गों के हित में धीरे-धीरे कार्बन कॉपी नीचे लगा रहे हैं और कॉपी पेस्ट करने में लगे हुए हैं.

‘यह लंपटई संस्कृति का गठजोड़ है’

शक्ति सिंह यादव ने आगे कहा कि, जहां तक युवा आयोग गठन करने की बात की है, युवा आयोग का गठन करना चाहिए. सत्ता प्रतिष्ठान को विपक्ष का भी अनुसरण करना चाहिए. सत्ता प्रतिष्ठान के पास अपना कोई विजन नहीं है, वहां पर जो गठ जोड़ है, लठैतों का गठजोड़ है, कुछ जो गठजोड़ है, लंपटई संस्कृति का गठजोड़ है, कुछ जो गठजोड़ विध्वंस नफरत जुमलेबाजी का गठजोड़ है, उससे बिहार आगे नहीं बढ़ेगा, नहीं बिहार इसे स्वीकार करेगा. तेजस्वी भव बिहार यही संकल्प है बिहार के लोगों का.

ये भी पढ़ें-  ‘ठोकाई शुरू हो गई है’, पटना एनकाउंटर को लेकर तेजस्वी पर हमलावर हुआ NDA, मांझी ने कहा- राक्षसों के हाथ में नहीं सौंप सकते शासन