Bihar News: सिवान जिले में इन दिनों राजनीतिक दलों की कुर्सियां बिक रही हैं. जैसे-जैसे चुनावी सरगर्मी बढ़ रही है, कुर्सियों के इस बाजार में भी रौनक आ गई है. शहर के बाबूनीया रोड स्थित ललन कॉम्प्लेक्स की एक निजी दुकान में राजद, भाजपा, जदयू और जनसुराज जैसी पार्टियों के सिंबल वाली कुर्सियों की पूरी रेंज सजी है.
पैसों का खेल
जानकार कहते हैं कि राजनीति में कुर्सी हमेशा पैसों का खेल रही है, लेकिन सिवान के दुकानदार इसे शब्दशः साबित कर रहे हैं. दुकान के मालिक ने बताया कि उन्होंने कोलकाता में पहली बार ऐसी कुर्सियों का बाजार देखा था और अब इसे सिवान में उतार दिया है. उनका कहना है कि अलग-अलग दलों के रंग और चिन्ह के हिसाब से कुर्सियां तैयार कराई जा रही हैं.
हमेशा रहती है कुर्सियों की डिमांड
भाजपा के लिए गेरुआ रंग, जदयू के लिए हरा-सफेद और तीर का निशान, राजद के लिए हरा रंग और लालटेन सब कुछ लोगों को खूब भा रहा है. उनके मुताबिक रोजाना करीब 1000 कुर्सियां बिक रही हैं और लाखों कुर्सियों के ऑर्डर अभी पेंडिंग हैं. उनका टारगेट रोजाना 10,000 कुर्सियां बेचने का है. दुकानदार ने कहा कि चुनाव भले 5 साल में एक बार होते हैं, लेकिन कुर्सियों की डिमांड हर सीजन रहती है.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें