बर्मिंघम। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और पांच मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है। अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। हालांकि, एक ओर जहां टीम में बर्मिंघम में मिली ऐतिहासिक जीत की खुशी है, वहीं दूसरी ओर कप्तान शुभमन गिल के लिए असामंजस्य की स्थिति बन गई है। दरअसल, कप्तान शुभमन गिल को अपने एक करीबी दोस्त को बाहर का रास्ता दिखाना पड़ सकता है, क्योंकि उसका प्रदर्शन इतना निराशाजनक रहा है कि जीत के बावजूद उसे टीम में बनाए रखना मुश्किल हो गया है।
बुमराह की वापसी तय, किसे मिलेगी जगह?
पहले टेस्ट के बाद जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था और उनकी जगह टीम में शामिल हुए आकाश दीप ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए टीम मैनेजमेंट को प्रभावित किया। अब तीसरे टेस्ट में जब बुमराह की वापसी लगभग तय मानी जा रही है, तो सवाल उठता है कि किस गेंदबाज को बाहर किया जाएगा?
प्रसिद्ध कृष्णा का निराशाजनक प्रदर्शन
दोनों टेस्ट मैचों में खेल चुके प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी लाइन और लेंथ से निराश किया है। पहले टेस्ट में 3 विकेट के लिए 128 रन और फिर दूसरी पारी में 92 रन देकर 2 विकेट लिए। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 72 रन देकर कोई सफलता नहीं मिली, वहीं दूसरी पारी में 1 विकेट के बदले 39 रन लुटाए। वहीं दूसरी ओर, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप लगातार विकेट ले रहे हैं और किफायती भी साबित हुए हैं। ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन टीम संयोजन के लिहाज से कमजोर कड़ी बन गया है।
शुभमन गिल और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच आईपीएल के दौरान बनी गहरी दोस्ती इस फैसले को और भी मुश्किल बना रही है। दोनों गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं और प्रसिद्ध ने इस साल के आईपीएल में पर्पल कैप भी अपने नाम की थी। लेकिन टेस्ट क्रिकेट एक अलग चुनौती है और अब तक वह इस स्तर पर अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट में कटेगा पत्ता?
अब जबकि बुमराह की वापसी तय मानी जा रही है, तो संभावना यही है कि प्रसिद्ध कृष्णा को तीसरे टेस्ट से बाहर किया जा सकता है। शुभमन गिल के लिए यह फैसला भावनात्मक रूप से कठिन हो सकता है, लेकिन टीम के संतुलन और जीत की लय को बरकरार रखने के लिए प्रदर्शन को तरजीह देना ही एकमात्र विकल्प है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H