Google AI Mode: बदल जाएगा गूगल सर्च का तरीका, जानें कैसे करें इस्तेमाल...

गूगल ने भारत में अपने सर्च प्लेटफॉर्म पर ‘AI मोड’ की शुरुआत कर दी है जो अब सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है.

पहले यह फीचर केवल Google Search Labs में ट्रायल के तौर पर उपलब्ध था

आने वाले दिनों में यूज़र्स को गूगल सर्च में एक नया 'AI Mode' टैब दिखाई देने लगेगा, जो सर्च रिज़ल्ट्स और गूगल ऐप के सर्च बार में नज़र आएगा.

यह सुविधा केवल अंग्रेज़ी भाषा में ही उपलब्ध है, लेकिन इसमें Search Labs वर्ज़न की सभी खूबियां शामिल रहेंगी.

AI मोड, गूगल के Gemini 2.5 मल्टीमॉडल AI मॉडल पर आधारित है. यह यूज़र्स को पहले से कहीं ज़्यादा नेचुरल और विज़ुअल तरीक़े से सर्च करने की सुविधा देता है.

यूज़र बोलकर सवाल पूछ सकते हैं, कोई तस्वीर अपलोड कर सकते हैं या गूगल लेंस से फोटो खींचकर

iPhone 17 Pro में होगा डिजाइन चेंज! Apple लोगों की पोजिशन बदलने की तैयारी, सितंबर में लॉन्च संभव