कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में कुछ बदमाशों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों पर इसलिए हमला कर दिया, क्योंकि पेट्रोल कर्मचारी ने आरोपी को 500 रुपए के नोट की चिल्लर देने से इंकार कर दिया। जी हां पेट्रोल पंप के कर्मचारी धन सिंह ने आरोपी को चिल्लर देने से मना कर दिया तो वह उससे विवाद करने लगा। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने उसे देख लेने की धमकी दी और थोड़े ही देर बाद अपने कुछ साथियों को लेकर पेट्रोल पंप पर पहुंचा और चाकू से पेट्रोल कर्मचारी धन सिंह पर हमला कर दिया।  

READ MORE: भोपाल की सड़कों में गड्ढों का ‘जिन्न’: 80 हजार गड्ढे, एक महीने में दोगुनी हुई संख्या, जनता परेशान 

हमले की यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें दिख रहा है कि आरोपी कैसे अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर रहा है। इस दौरान साथी कर्मचारियों पर हमला होते देख पंप के दूसरे कर्मचारी भी बीच बचाव करने पहुंचते हैं। जिस पर आरोपी और उसके साथी एक और पंप कर्मचारी पर चाकू से हमला कर देते हैं। अपने साथियों पर हमला होते देख पंप के पूरे कर्मचारी एकजुट हो जाते हैं और घेराबंदी करते हुए मुख्य आरोपी करण श्रीवास को पकड़ लेते है। लेकिन करण के दूसरे साथी भागने में कामयाब हो जाते है। वहीं पुलिस ने  हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर बाकी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H