Bihar Youth Commission: सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 43 एजेंडों पर मुहर लगी. जिसमें एक फैसला यह भी लिया गया कि बिहार में युवा आयोग का गठन होगा. कैबिनेट ने मंगलवार को बिहार युवा आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है. बिहार युवा आयोग के गठन होने के निर्णय पर जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने बिहार की एनडीए सरकार पर निशाना साधा है.
‘बिहार का युवा अब ठगाने वाला नहीं’
जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य में युवा आयोग का गठन करने की घोषणा पर न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, “आप बिहार के युवाओं से पूछिए कि वह आयोग चाहता है या रोजगार चाहता है? बिहार का युवा अब ठगा जाने वाला नहीं है, वह आयोग या घोषणाएं नहीं चाहता है.”
‘युवा आयोग बनाने से कुछ नहीं होगा’
उन्होंने आगे कहा, “नीतीश कुमार ने साल 2015 में ये वादा किया था कि 18 साल से 35 साल तक जितने भी युवा हैं, जब तक उन्हें नौकरी नहीं मिलेगी तब तक उन्हें हर महीने 1000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता मिलेगा. लेकिन किसी भी युवा को आज तक एक भी रुपये नहीं मिले हैं. युवा आयोग बनाने से कुछ नहीं होगा. आयोग बनाकर नीतीश कुमार के जो चार चाटूकार अफसर हैं, वो अपने परिवार वालों को वहां नौकरी दिलवाएंगे, बिहार का युवा जो बेरोजगार था वो बेरोजगार ही रहेगा.”
ये भी पढ़ें- ‘बिहार को क्राइम कैपिटल बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी’, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का बिहार सरकार पर बड़ा हमला
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें