CG News : वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के उनी गांव से दर्दनाक हादसा सामने आया है. कुएं में मरे हुए मेंढक को बाहर निकालने उतरे पिता-पुत्र की करंट लगने से मौके पर ही मौत (Father and son electrocuted
) हो गई. घटना सीपत थाना क्षेत्र की है. 

इसे भी पढ़ें : CG ACB Raid : एसीबी की बड़ी कार्रवाई, स्वास्थ्य विभाग का अकाउंटेंट 54,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार…

जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम पिता और बेटा कुएं में मरे मेंढक को निकालने उतरे थे. इसी दौरान समर्सिबल पंप के खुले तार से करंट फैल गया. पानी में करंट फैलने की वजह से पिता-पुत्र उसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना से गांव में मातम पसर गया है.

ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कुएं से बाहर निकाला फिर पंचानामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.