Apple iPhone 17:  Pro सीरीज के डिजाइन में देखने को मिलेगा ये बदलाव

Apple कंपनी जल्द ही अपना अगला स्मार्टफोन लाइनअप, iPhone 17 सीरीज, बाजार में लाने वाली है. 

इस बार iPhone 17 Pro और Pro Max मॉडल्स में डिजाइन से जुड़ा एक दिलचस्प बदलाव देखने को मिल सकता है.

टिपस्टर Majin Bu ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, शेयर की गई तस्वीरों में जो केस दिख रहा है वो ट्रांसपेरेंट स्टाइल का MagSafe केस है.

 खास बात यह है कि Apple लोगो, MagSafe की चुंबकीय रिंग के ठीक बीच में नहीं है. 

ये पहले के मॉडल्स जैसे iPhone 16 Pro में लोगो रिंग के सेंटर में आता था, लेकिन अब की रेंडर तस्वीरों में ऐसा नहीं दिख रहा है.

 Apple ने अब तक iPhone 17 लाइनअप से जुड़ी कोई पुष्टि नहीं की है. असल बदलाव क्या होंगे, यह तभी साफ होगा जब कंपनी iPhone 17 को आधिकारिक रूप से लॉन्च करेगी.

Apple हर साल सितंबर में अपना नया iPhone लॉन्च करता है. संभावना है कि iPhone 17 सीरीज भी सितंबर 2025 में बाजार में पेश की जाएगी.

वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में रचा इतिहास: शुभमन गिल का रिकॉर्ड किया धवस्त, इस मामले में बने नंबर 1