Bihar News: पूर्व सांसद एवं भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने महाराष्ट्र में किए जा रहे हिन्दी के विरोध की आलोचना की है. सोमवार को सीतामढ़ी जाने के क्रम में रून्नीसैदपुर विधायक पंकज मिश्रा के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत अनेकता में एकता का देश है. यही इसकी खुबसूरती है.

लोगों को उठाना चाहिए आवाज 

वह भी मुंबई में फिल्म बनाते तो एक भााषा के लोग नहीं रहते. मराठी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू, हिन्दी, भोजपुरी भाषा बोलने वाले साथ काम करते हैं. सभी कंधे से कंधे मिलाकर काम करते हैं. हमारे अंदर भाई-चारा है. इसे खत्म करने वालों के खिलाफ हर किसी को आवाज उठाना चाहिए. 

पेंशन योजना की सराहना की

वहीं, उन्होंने कलाकारों के लिए बिहार सरकार द्वारा लागू की गई पेंशन योजना की सराहना की. साथ ही सरकार से बिहार में कलाकार आयोग के गठन का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि कलाकारों के हित में पेंशन योजना जरूरी थी. इसके लागू होने से राज्य के हजारों कलाकारों को सामाजिक और आर्थिक संबल मिलेगा.

‘कलाकार आयोग का गठन हो’

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील करते हुए दिनेश लाल यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में कलाकार आयोग का गठन अवश्य किया जाए, ताकि कलाकारों की समस्याओं का स्थायी समाधान मिल सके. उन्होंने बिहार कलाकार संघ के अध्यक्ष आनंद कुमार उर्फ सोनू सिंह के पहल की सराहना की. 

ये भी पढ़े- Bihar News: मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ बिहार बंद का नेतृत्व करेंगे राहुल गांधी, तेजस्वी भी आएंगे नजर!