अलीगढ़। उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ से बुधवार को एक विचित्र घटना सामने आई. एक महिला ने आत्महत्या के लिए जहर पी लिया लेकिन उसकी मौत जहर पीने की वजह से नहीं बल्कि विस्फोट से हुई.
दरअसल बुधवार को एक महिला ने जहर पिया था. इलाज के लिए उसे जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. महिला के शरीर से जहर निकालने के लिए डॉक्टरों ने उसके मुंह में जैसे ही उसके मुंह में सक्शन पाइप डाला. पाइप जैसे ही अंदर गया तो विस्फोट हो गया. यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है.
डॉक्टरों का कहना है कि महिला ने शायद सल्फ्यूरिक एसिड पिया था. एसिड का सक्सन पाइप के जरिए जैसे ही ऑक्सीजन से संपर्क हुआ, विस्फोट हो गया. हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही दुर्घटना का कारण पता चल सकेगा.