मेरठ। जिले के कमिश्नरी सभागार में कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। जिसमें प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह और राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा मौजूद रहे। बैठक में DGP राजीव कृष्णा ने साफ तौर पर उन लोगों के खिलाफ कड़ा रूख अपनाया जो होटलों और ढाबों में चेकिंग को अंजाम दे रहे हैं। सरकार ने स्वामी यशवीर महाराज द्वारा उठाए गए एजेंडे और निजी स्तर पर ढाबों की जांच की मांग को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया है।
खाद्य सुरक्षा विभाग करेगा चेकिंग
पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा ने कहा कि कोई समूह किसी दुकान या ढाबे पर चेक नहीं करेगा। इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देशित किया गया है। अलग-अलग राज्यों के अफसरों का एक whatsapp group बनाया गया है। यदि अलग-अलग स्थानों पर भीड़ बढ़ती है तो उसको लेकर अफसरों को अपडेट किया जाएगा।
READ MORE : शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का एक्सीडेंट: सिर में लगी गंभीर चोट, डॉक्टरों ने कही ये बात
75 डेसीबल से ज्यादा DJ साउंड की तीव्रता न हो
डीजीपी राजीव कृष्णा ने कहा कि 75 डेसीबल से ज्यादा डीजे साउंड की तीव्रता नहीं होगी। रुड़की से मुजफ्फरनगर के बीच में कावड़ और डीजे असेंबल होते हैं। वहां के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। कांवडिएं इस बात का ध्यान दें कि कांवड़10 फीट ऊंची और 12 फुट से ज्यादा चौड़ी नहीं होनी चाहिए। अगर कांवरिया डीजे ऊंचा है तो कांवड़ को पहले ही स्थान पर रोककर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
READ MORE : दहला देगी मौत की सच्ची कहानी! बैंक के उधार ने कई घरों को किया बर्बाद, जानिए कर्ज तले कैसे कुर्बान हो गई कई जिंदगियां…
वहीं प्रमुख सचिव ने मनोज कुमार ने सख्त लहजों में कहा कि शुद्धता के साथ शिविर लगे और ढाबे चलें। पीने के पानी, सफाई और खाने की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न पाई जाए। सिंचाई विभाग को लेकर उन्होंने कहा कि नहर में संतुलित मात्रा में पानी छोड़ें ताकि किसी कोई परेशानी न हो। कांवड़ नहर पटरी का काम समय से रिपेयर करें।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक