जशपुर। जशपुर में एक थानेदार की साली द्वारा सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली है. जिसकी वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद हड़कंप मच गया है. सूचना मिलने पर आला अधिकारियों के साथ ही फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच गई है.
मामला बीती रात की बताई जा रही है. नारायपुर थाना में पदस्थ सुरेन्द्र मानिकपुरी जशपुर पुलिस लाइन स्थित सरकारी क्वाटर में रहते हैं. घर में उनके परिवार के साथ उनकी साली वर्षा भी रहती थी. साली ने आत्महत्या क्यों की इसका अभी पता नहीं चल पाया है. फिलहाल घटना के बाद आईजी ने थाना प्रभारी को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है और मामले की जांच शुरु कर दी गई है.