कुंदन कुमार, पटना। पटना में बहुचर्चीत कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. DGP बिहार विनय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि, एसटीएफ और पटना पुलिस ने SIT का गठन किया था. घटनास्थल पर मिले सुराग और सीसीटीवी सर्विलांस, मोटरसाइकिल की जानकारी और शूटर के हुलिए के आधार पर शहर के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया, मोटरसाइकिल की पहचान के बाद उसके मालिक की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

जमीन विवाद को लेकर हुआ था मर्डर

वहीं, पटना SSP ने बताया कि, अशोक साहू के द्वारा ही शूटर को गोपाल खेमका के बारे में सभी जानकारी दी गई थी. उमेश यादव को रेकी के लिए ख़ुद सभी जानकारी अशोक साहू ने दिया था. अगले दिन कालाकांकर थाना के पास 3.5 लाख रुपया उमेश यादव को दिया गया. वहीं, घटना से पहले 50 हजार दिया गया था. उमेश यादव के पास 3.65 लाख और अशोक साहू 6 लाख के करीब पैसा मिला.

उन्होंने बताया कि, अशोक साहू के यहां छापेमारी के दौरान ज़मीन के पेपर और 9mm का पिस्टल भी मिला है. वही 59 राउंड गोलियां भी बरामद की गईं. उन्होंने बताया कि, करीब डेढ़ महीने पहले ये साजिश रची गई थी. गोपाल खेमका का मर्डर ज़मीन को लेकर ही हुआ था.

एक आरोपी का हुआ एनकाउंटर

गौरतलब है कि आज मंगलवार की सुबह पटना पुलिस ने गोपाल खेमका मर्डर केस में एक अपराधी विकास उर्फ राजा को एनकाउंटर में मार गिराया है. वहीं शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार किया गया है. गोपाल खेमका मर्डर केस में एक कारोबारी अशोक साह को भी अरेस्ट किया गया है. बेउर जेल में बंद गैंगस्टर अजय वर्मा पर हत्या कराने का आरोप है. बीते शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे के करीब गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें- ‘बिहार को क्राइम कैपिटल बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी’, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का बिहार सरकार पर बड़ा हमला