वैभव सूर्यवंशी ने शुभमन गिल का रिकॉर्ड किया धवस्त, इस मामले में बने नंबर 1...
भारत की अंडर-19 टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है पांच मैचों की यूथ वनडे सीरीज में युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है.
भारत ने यह सीरीज 3-2 से अपने नाम की, लेकिन इस सीरीज का सबसे बड़ा सितारा 14 साल के वैभव सूर्यवंशी साबित हुए.
जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से अंडर-19 क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया.
वैभव ने सीरीज के पांच मैचों में कुल 355 रन बनाए। उन्होंने यह रन 71.00 की औसत और 174.01 के स्ट्राइक रेट से बनाए, जो इस स्तर पर बेहद असाधारण माना जाता है.
इसके साथ ही वैभव सूर्यवंशी अब अंडर-19 यूथ वनडे सीरीज में भारत की ओर से एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के मौजूदा बल्लेबाज शुभमन गिल के नाम था, जिन्होंने साल 2017 में इंग्लैंड के ही खिलाफ 351 रन बनाए थे
Apple iPhone 17: Pro सीरीज के डिजाइन में देखने को मिलेगा ये बदलाव