शिवा यादव, सुकमा. 9 जून को आईईडी ब्लास्ट की घटना में एएसपी आकाश राव गिरपुंजे शहीद हुए थे. इस घटना में शामिल एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद एसआईए ने नक्सली सोढ़ी गंगा को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

बता दें कि 9 जून को सुकमा जिले के कोन्टा-गोलापल्ली मार्ग पर पुलिस टीम तलाशी अभियान पर निकली थी. इसी दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी बम की चपेट में आने से एडिशनल एसपी आकाश राव गिरेपुंजे मौके पर ही शहीद हो गए थे. वहीं एसडीओपी कोंटा भानुप्रताप चंद्राकर और टीआई सोनल ग्वाला गंभीर रूप से घायल हुए थे.

गिरफ्तार नक्सली ने SIA को घटना में शामिल नक्सलियों की दी जानकारी

इस मामले की जांच एसआईए कर रही है. एसआईए (Special Investigation Agency) ने हाल ही में कोंटा से 7 संदिग्धों को हिरासत में लिया था. सभी से पूछताछ की जा रही है. संदेहियों के पास आंध्रप्रदेश के सिमकार्ड से लैस मोबाइल फोन भी मिले हैं. एसआईए की जांच में नक्सली सोढ़ी गंगा को घटना का दोषी पाया गया. उन्होंने स्वयं घटना में संलिप्तता होना बताया. उन्होंने घटना में शामिल और भी नक्सलियों की जानकारी दी है. एसआईए मामले की जांच कर रही है.