शब्बीर अहमद, भोपाल। Color Changing Umbrellas: मध्यप्रदेश में लगातार बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। आगामी दो महीने तक झमाझम पानी गिरने की संभावना जताई जा रही है। इस मौसम में पानी में भीगने से बचने के लिए लोगों ने रेनकोट और छाता भी खरीदना शुरू कर दिया है। लेकिन अब बदलते जमाने के साथ छातों में भी कई वैरायटी आ गई है। दरअसल, इन दिनों एक ऐसा छाते का ट्रेंड चल रहा है जो रंग बदलता है। जिसे लोग ‘मैजिक छाता’ का नाम दे रहे हैं। 

पानी गिरते ही रंग बदल लेता है छाता

भोपाल वासियों के बीच ‘मैजिक छाता’ सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसकी खासियत यह है कि इसके ऊपर पानी गिरते ही यह कलर बदल लेता है और काफी रंगीन दिखने लगता है। पानी बंद होने पर छाता दोबारा रंग बदल लेता है। इसके चारों तरफ कॉर्नर पर खास केमिकल के जरिए ऐसी डिजाइन बनाई गई है। जिस पर पानी गिरते ही, जो डिजाइन केमिकल के जरिए बनाई गई है वो रंगीन नजर आने लगती है और इसमें अलग-अलग कलर नजर आते हैं।

अंब्रेला की अलग-अलग वैरायटी

बता दें कि इन दिनों मार्केट में कई और ऐसे छाते हैं, जिनकी भारी डिमांड है। इसी तरह एक पॉकेट छाता भी काफी डिमांड में है जो बॉटल की साइज का है। आम तौर पर यह एक साधारण बोतल की तरह दिखेगा। इससे इसके गीले होने की चिंता भी खत्म हो जाती है। साथ ही इसे कैरी करना भी बेहद आसान होता है।

अलग-अलग छातों की डिमांड 

इस छाते को ऐसे फैब्रिक से तैयार किया गया है कि जिस पर पानी बिल्कुल भी नहीं टिकता है। इसके अलावा स्टैंड वाले अंब्रेला भी तैयार किए गए हैं, जिसको कहीं टिकाने की जरूरत नहीं है। आप उसे सीधे स्टैंड के जरिए खड़ा भी रख सकते हैं। बस इसे खरीदने के लिए थोड़ी जेब ढीली करनी पड़ेगी और यह आम छातों से दोगुनी या तीन गुना दाम में मिलेगी।

अगर आप छातों के शौक़ीन हैं और अलग-अलग तरह के अंब्रेला रखना पसंद करते हैं तो आपके लिए इस बरसात के मौसम में इन्हें खरीदने का बेहद अच्छा मौका है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H