मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में नरबलि पर बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, तंत्र-मंत्र नहीं बल्कि चुनावी रंजिश की वजह से वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने 48 घंटे के अंदर आरोपी संतोष अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया है और हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है।

सरपंच चुनाव में प्रचार बनी हत्या की वजह

पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने बताया कि आरोपी की पत्नी सरपंच पद के चुनाव के लिए लड़ रही थी। मृतक ने अखिलेश कुशवाहा ने उसके खिलाफ प्रचार किया था। जिसकी रंजिश में हत्या की गई। साथ ही मृतक व्यभिचारी किस्म का था। गांव की कुछ महिलाओं से उसके संबंध भी थे। जिसकी वजह से वारदात को अंजाम दिया गया। 

नशे का आदी था आरोपी

आरोपी को गांव से ही गिरफ्तार किया गया है। जांच में नरबलि जैसी बात सामने नहीं आई है। उसके जेब से गांजा भी बरामद हुआ है जिससे साफ़ है कि वह नशे का आदी था। उसके पास से कुल्हाड़ी और खून से सने कपड़े बरामद किए गए हैं।

यह है पूरा मामला

बीते दिनों 5-6 जुलाई की दरमियानी रात में चंदेरा थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव के अखिलेश कुशवाहा नाम के शख्स की सिर कटी लाश बरामद हुई थी। एक चबूतरे में उसका सिर रखा हुआ था। पास में खून से सना धड़ मिला था। मौके पर झंडे और नारियल भी मिले थे जिससे नरबलि की आशंका जताई जा रही थी। 

MP में नरबलि! सिर धड़ से अलग किया, चबूतरे के पास रखा और…, इलाके में सनसनी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H