Gayaji Viral Video: बिहार के गयाजी ज़िले में पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में गया शहर के एससी-एसटी थाने के प्रभारी मुकेश कुमार बार बालाओं के साथ मंच पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
यह घटना 3 जुलाई 2025 की है, जब थानाध्यक्ष एक बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे। पार्टी में पहले से बार बालाओं का डांस चल रहा था। इसी दौरान मुकेश कुमार भी मंच पर चढ़ गए और उनके साथ डांस करने लगे। वहां मौजूद किसी शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया।
थानेदार का डांस का वीडियो वायरल
वीडियो वायरल होते ही मामला गया के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा। एसएसपी आनंद कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया और थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि इस घटना की जांच साइबर डीएसपी से कराई गई। जांच में यह पुष्टि हो गई कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति वही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार हैं और उन पर लगे आरोप सही हैं।
फिलहाल, उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है और उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। दोषी पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- 400 लोगों के खिलाफ FIR, कटिहार पहुंचे पप्पू यादव, मोहर्रम जुलूस के दौरान हुए बवाल के लिए प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें