सरगुजा। जिले के मैनपाट में भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। मंगलवार को शिविर का दूसरा दिन था, जो पूरी तरह विचार और मार्गदर्शन से भरपूर रहा। इस दिन कुल सात सत्र आयोजित किए गए, जिनमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने सांसदों और विधायकों को संगठन, सुशासन, जनसंपर्क और नीति-निर्माण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।

प्रशिक्षण शिविर में आज केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े और राष्ट्रीय संगठक वी. सतीश सहित कई दिग्गज नेताओं ने मार्गदर्शन दिया।
शिविर के चौथे और दिन के पहले सत्र में वी. सतीश ने “हमारे कार्यविस्तार की दृष्टि – सामाजिक एवं भौगोलिक (एससी-एसटी कार्य)” विषय पर पार्टी जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया। इसके बाद पांचवें सत्र में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने “विकसित छत्तीसगढ़ – अवसर और चुनौती (2003 से 2023 की पृष्ठभूमि)” विषय पर अपने अनुभव साझा किए।
छठे सत्र में विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया और जनसंचार की भूमिका पर चर्चा की, खासकर यह बताया कि स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर विमर्श निर्माण में पार्टी कार्यकर्ताओं की क्या भूमिका हो सकती है। दोपहर बाद के सातवें सत्र में शिवराज सिंह चौहान ने “लोक व्यवहार, समय प्रबंधन और वक्तृत्व कौशल” पर प्रभावशाली व्याख्यान दिया। इसके बाद के सत्रों में पार्टी की विचारधारा और उसके ऐतिहासिक पहलुओं पर चर्चा हुई।
इसे भी पढ़ें: भाजपा प्रशिक्षण शिविर दूसरा दिन : सोशल मीडिया को बनाए हथियार, आक्रमकता से दें जवाब- विनोद तावड़े
आठवें सत्र में भाजपा के इतिहास, विचार और ‘पंच प्रण’ से जुड़ी जानकारी दी गई, जबकि नौवें सत्र में राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने सांसदों और विधायकों को पार्टी के मूल विचारों से गहराई से अवगत कराया। दसवें और दिन के अंतिम सत्र में प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने “विकसित भारत: मोदी सरकार के 11 वर्ष – छत्तीसगढ़ के संदर्भ में” विषय पर संवाद किया।
गौरतलब है कि रात्रि भोजन के पश्चात छत्तीसगढ़ महतारी आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, जिसमें तमाम सांसदों और विधायकों की मौजूदगी रहेगी।
समापन सत्र में BL संतोष और शिव प्रकाश होंगे शामिल
अब बुधवार को होने वाले समापन सत्र में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष और राष्ट्रीय महामंत्री शिव प्रकाश बतौर प्रशिक्षक मौजूद रहेंगे। वे सांसदों-विधायकों को पार्टी के मूल विचार, रणनीति, और पंच प्रण जैसे विषयों पर मार्गदर्शन देंगे।
अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को मैनपाट में आयोजित भाजपा के प्रशिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने वाले थे। शाह के दौरे को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा से लेकर मंच सज्जा तक तैयारियां पूरी कर ली गई थी, लेकिन अब स्पष्ट हो गया है कि वे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे। गृहमंत्री अमित शाह वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: मैनपाट प्रशिक्षण शिविर : BJP प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन बोले – बेहतर करने निरंतर अभ्यास करते हैं हमारे कार्यकर्ता, कांग्रेस का समर्पण और संकल्प सिर्फ भ्रष्टाचार
BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया था शिविर का उद्घाटन

बता दें कि बीते सोमवार को शिविर का उद्घाटन बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने किया था। इस दौरान उन्होंने इस दौरान जेपी नड्डा ने सांसदों और विधायकों को संगठन के साथ अधिक तालमेल बैठाकर जमीनी स्तर पर काम करने की सलाह दी। इसके अलावा बूथ स्तर पर पार्टी की उपस्थिति मजबूत करने, केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और विपक्ष के दुष्प्रचार का तथ्यपूर्ण जवाब देने की रणनीति पर भी गहन चर्चा हुई।

नड्डा ने कहा कि प्रशिक्षण केवल औपचारिकता नहीं है, यह नेतृत्व को तैयार करने, संगठन को सशक्त बनाने और कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने का माध्यम है। उन्होंने पार्टी के सभी सांसों एवं विधायकों से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार के विकास कार्यों एवं इनिशिएटिव को छत्तीसगढ़ के गांव–गांव, घर–घर पहुंचाने की अपील की।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H