रायपुर. लोकसभा चुनाव के छह चरणों के चुनाव हो चुके हैं, सातवें चरण के चुनाव के लिए 59 सीटों पर 19 मई को वोट डालें जाएंगे.
मध्यप्रदेश के सातवें चरण में शेष आठ सीटों इंदौर, देवास, धार, उज्जैन, खंडवा, खरगोन, मंदसौर और रतलाम में मतदान होना है. आज प्रचार समाप्त होने के बाद सभी आमसभाएं और रैली जैसे कार्यक्रमों पर रोक लग जाएगी. इसके बाद प्रत्याशी सिर्फ घर-घर जाकर संपर्क कर सकेंगे. सभी सीटों के परिणाम 23 मई को आएंगे.
इस चरण में सबकी नजरें जिस सीट पर टिकीं हैं, वह इंदौर है. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के नाम से पहचान रखने वाली इस सीट पर इस बार भाजपा ने शंकर लालवानी को उतारा है. उनका सामना कांग्रेस के पंकज संघवी से हो रहा है.