दीपक कुमार सिंह /बांका। बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक अज्ञात किशोरी की मौत हो गई। यह हादसा भागलपुर-बांका पैसेंजर ट्रेन के चपेट में आने से हुआ। घटना बांका-अमरपुर मार्ग पर स्थित रेलवे पूल के पास की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किशोरी को सुबह से ही रेलवे पूल के आसपास अकेले घूमते हुए देखा गया था। लोग उसकी मौजूदगी को लेकर हैरान थे, लेकिन किसी ने अंदेशा नहीं किया कि कुछ अनहोनी हो सकती है।
दर्दनाक मौत हो गई
सुबह करीब उसी समय भागलपुर की ओर से आ रही पैसेंजर ट्रेन तेज रफ्तार में पूल के पास पहुंची और अचानक किशोरी उसकी चपेट में आ गई। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन के गुजरने के बाद लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। किसी ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।
शिनाख्त नहीं हो सकी
बांका पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने भी किशोरी की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है और उसकी पहचान के लिए आसपास के इलाकों में पूछताछ शुरू कर दी है।
गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है। लोगों में इस बात की चिंता है कि आखिर वह किशोरी कौन थी और किस वजह से वह रेलवे ट्रैक के पास पहुंची। पुलिस का कहना है कि पहचान होने के बाद ही मौत के कारणों की गहराई से जांच की जा सकेगी। फिलहाल यह हादसा एक रहस्य बन गया है, जिसकी गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है।
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें