Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र में स्थित चिकना चौर में 3 दिन पहले हुए सरकारी शिक्षक गुड्डू लाल ठाकुर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. यह पूरी वारदात प्रेम और विश्वासघात की उस खौफनाक कहानी को उजागर करती है, जिसमें प्रेमिका ने ही अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर पुराने प्रेमी की हत्या करवा दी.

बीच में आया दूसरा प्रेमी

दरअसल, शिक्षक गुड्डू लाल ठाकुर का साहेबगंज थाना क्षेत्र के दरिया छपरा की रहने वाली ममता देवी से प्रेम संबंध था. दोनों के बीच काफी समय से नजदीकियां थीं, लेकिन इसी दौरान ममता का झुकाव राहुल कुमार नामक युवक की ओर हो गया. जब गुड्डू को इस बात की भनक लगी, तो वह ममता को राहुल से मिलने-जुलने से मना करने लगा. इससे दोनों के बीच तनाव और झगड़े बढ़ने लगे.

हत्या की रची साजिश

ममता ने गुड्डू से पीछा छुड़ाने के लिए अपने नए प्रेमी राहुल कुमार के साथ मिलकर एक भयानक षड्यंत्र रच डाला. राहुल ने अपने 2 साथियों कमलेश और सोनू कुमार को भी इसमें शामिल कर लिया. योजना के तहत 3 जुलाई की रात को ममता ने गुड्डू को चिकना चौर बुलाया. वहां पहले से मौजूद कमलेश और सोनू ने जैसे ही गुड्डू को देखा, तीनों ने मिलकर धारदार दबिया से उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने खोली गुत्थी

घटना की जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और तकनीकी विश्लेषण के जरिए आरोपियों की पहचान कर 3 को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में ममता देवी, कमलेश और सोनू कुमार शामिल हैं. वहीं, मुख्य साजिशकर्ता राहुल कुमार अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की ताबड़तोड़ छापामारी जारी है. 

ये भी पढ़े- Bihari Boy Russian Girl : रूसी लड़की ने रचाई हिंदू रीति से शादी, कटिहार में प्रेम कहानी बनी मिसाल