सुमन शर्मा/ कटिहार। बिहार के कटिहार से एक अनोखी और दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया से लेकर स्थानीय गलियों तक हलचल मचा दी है। कटिहार जिले के नवाबगंज पंचायत के मुखिया कामता प्रसाद सिंह के पुत्र डॉ. अनुभव शाश्वत ने रूस की रहने वाली अनस्तासिया (नादेजदा ) से हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी रचाई है। विवाह बीती रात दुर्गा स्थान मंदिर में पूरे पारंपरिक अंदाज में सम्पन्न हुआ।

जब दोस्ती बनी प्यार और प्यार बना रिश्ता

डॉ. अनुभव ने बताया कि साल 2017 में वह एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए रूस गए थे। वहीं, 2020 के कोरोना काल में उनकी मुलाकात अनस्तासिया से हुई। पहले दोस्ती हुई, फिर धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया। पांच वर्षों तक दोनों एक-दूसरे के संपर्क में रहे। इस दौरान अनुभव ने भारत लौटकर परिवार को रिश्ते की जानकारी दी और उन्हें शादी के लिए मनाया।

भारतीय संस्कृति से प्रभावित हुई दुल्हन

अनस्तासिया भारत आने के बाद यहां की संस्कृति और लोगों से बेहद प्रभावित हुईं। दिल्ली में रहकर उन्होंने भारतीय परंपराओं को नजदीक से समझा। अनुभव ने बताया कि भारतीय संस्कृति को अपनाने और विवाह की रस्मों को निभाने की उनकी इच्छा ने मेरे परिवार को भी काफी प्रभावित किया।

मंदिर में हुआ विवाह, उमड़ी भीड़

कटिहार के दुर्गा स्थान मंदिर में जब हिंदू रीति-रिवाज से दोनों का विवाह हुआ तो इलाके में चर्चा का विषय बन गया। विदेशी दुल्हन को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। नवाबगंज पंचायत में जश्न का माहौल है, और मुखिया के घर बधाइयों का तांता लगा हुआ है।

परिवार और समाज में खुशी की लहर

अनुभव के अनुसार, उनका परिवार इस रिश्ते से बेहद खुश है। माता-पिता, बहन और रिश्तेदारों ने विदेशी बहू का गर्मजोशी से स्वागत किया। अनुभव ने कहा, फिलहाल मेरा विदेश जाने का कोई प्लान नहीं है, मैं दिल्ली के मैक्स अस्पताल में आईसीयू डॉक्टर के रूप में कार्यरत हूं। इस शादी ने ना सिर्फ अंतरराष्ट्रीय प्रेम की मिसाल कायम की है, बल्कि यह भी दिखाया कि प्रेम, संस्कृति और परंपराएं मिलकर एक खूबसूरत रिश्ता बना सकती हैं।