Durg-Bhilai & Rajnandgaon News: दुर्ग/भिलाई/ राजनांदगांव. पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से पूरा जिला तरबतर हो गया. वनांचल में झमाझम बारिश के चलते अंबागढ़ चौकी स्थित मोंगरा बैराज लबालब हो गया है. बैराज से शिवनाथ में 52 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. इससे शिवनाथ नदी उफान पर है. बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन द्वारा निचली बस्तियों में अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा प्रशासन ने आपदा प्रबंधन की टीम को भी अलर्ट मोड में रहने निर्देशित किया है. लगातार बारिश से खेत-खलिहान से लेकर छोटी-बड़ी नदियां व रपटा में पानी का बहाव बढ़ गया है. तीन प्रमुख बैराजों में भी पर्याप्त जलभराव हो गया है. इसके चलते लोगों नदी किनारे जाने से बचने और सेल्फी और रील आदि बनाने के लिए खतरा मोल नहीं लेने की गाइडलाइन जारी किया गया है. बता दें कि नदी में बाढ़ की स्थिति निर्मित होने के बाद मोहारा सहित शिवनाथ नदी की अन्य घाटों में मंगलवार को सुबह से शाम तक लोगों की अच्छी-खासी भीड़ रही.

24 घंटे में 7 सेमी से अधिक बारिश

राजनांदगांव जिले में पिछले 24 घंटों में सभी 7 तहसीलों में 502.6 मिमी एवं औसत 71.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है. डोंगरगढ़ तहसील में 68.2 मिमी, लाल बहादुर नगर तहसील में 73 मिमी, राजनांदगांव तहसील में 72.7 मिमी, घुमका तहसील में 65.5 मिमी, छुरिया तहसील में 107.9 मिमी, कुमरदा तहसील में 74.7 मिमी, डोंगरगांव तहसील में 40.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है. सर्वाधिक वर्षा छुरिया तहसील में 107.9 मिमी दर्ज की गई है.

तैयारी की समीक्षा की गई

लगातार बारिश के बाद जिले में बाढ़ जैसी आपदा सहित किसी भी आपातकाल से निपटने के लिए कलेक्टर व एसपी ने अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिया. बैठक में बताया गया कि संभावित बाढ़ एवं जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसके अलावा पर्याप्त व्यवस्था की गई है. संसाधनों के रूप में जिले में 3 बोट, 6 आसता लाइट, 3 ऊंट कटर एवं पर्याप्त संया में लाइफ जैकेट उपलब्ध है. इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर 21 गोताखोर भी उपलब्ध हैं.

राजनांदगांव में मेडिकल कॉलेज से आरके नगर चौक तक बनेगी 7 किमी लंबी सर्विस रोड, 26 करोड़ की लागत

राजनांदगांव: शहरवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. मेडिकल कॉलेज मोड़ से आरके नगर चौक तक नेशनल हाईवे 53 पर दोनों दिशाओं में कुल 7 किलोमीटर लंबी सर्विस रोड के निर्माण को स्वीकृति मिल गई है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के परियोजना निदेशक दिग्विजय सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और सांसद संतोष पांडेय को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी. इस परियोजना की अनुमानित लागत 26 करोड़ रुपये है, और टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस मुद्दे को लेकर डॉ. रमन सिंह ने 12 जून और सांसद संतोष पांडेय ने 14 जून को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर सर्विस रोड निर्माण का आग्रह किया था.

महापौर पाल ने किया शहर के जल भराव क्षेत्रों का निरीक्षण

भिलाई. नगर निगम, भिलाई क्षेत्र में निरंतर बारिश के कारण जल भराव की स्थिति निर्मित न हो व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महापौर नीरज पाल, एमआईसी सदस्य लक्ष्मीपति राजू ने क्षेत्रों का दौरा किए. जुनवानी रोड स्थित कॉलेज के समीपस्थ बड़ा नाला, स्कूल के सामने नाला, वार्ड 14 शांति नगर, वार्ड 17 नेहरू भवन, सुपेला के मोहल्लों में छोटे नालों का निरीक्षण किया. यहां बारिश पानी की निकासी निरंतर हो रही है. किसी प्रकार की समस्या आती है, तो सफाई कर्मी को तैनात करने स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली को निर्देशित किया गया.

उन्होंने चंद्रा मौर्या अंडर ब्रिज का अवलोकन किया. अंडरब्रिज के बाजू संपवेल में 12.5 एचपी का मोटर पंप लगातार संचालित है, इसके माध्यम से पानी खाली कराया जा रहा है और सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेट लगाया गया है. आकाश गंगा स्थित व्यावसायिक परिसर, अंडरब्रिज का अवलोकन किया. जहां स्थिति सामान्य पाया गया. शहर के किसी भी स्थल पर जल भराव जैसी स्थिति निर्मित नहीं हुई है. नाला में कचरा व प्लास्टिक से अवरोध न हो. इसके लिए सुपरवाइजरों को निरंतर निगरानी के लिए निर्देशित किए. साथ ही कहीं भी जलभराव जैसी स्थिति निर्मित होती है, तो तत्काल सफाई कर्मी तैनात करने व मशीनरी के माध्यम से स्थिति के नियंत्रण के लिए व्यवस्था बनाने कहा.