एक्ट्रेस लता सभरवाल (Lataa Saberwal) ने कुछ दिनों पहले ही बताया था कि वो अपने पति और एक्टर संजीव सेठ (Sanjeev Seth) से अलग हो गई हैं. जिसके बाद से वो चर्चा में बनी हुई हैं. हालांकि इस कपल ने अभी तक अलग होने का कारण किसी को नहीं बताया था. वहीं अब एक्टर संजीव सेठ (Sanjeev Seth) ने अपनी टूटी हुई शादी को लेकर बात किया है.

जो भी हुआ वो अच्छा नहीं है’

बता दें कि संजीव सेठ (Sanjeev Seth) ने अपने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा- हमारी शादी को 16 साल हो गए हैं. लेकिन जो भी हुआ वो अच्छा नहीं है और दुखद है. इस सबपर मैं रोना नहीं चाहते हैं. लाइफ चलती रहती है और हमें आगे बढ़ना होता है. मैं इस वक्त अपने काम पर ध्यान दे रहा हूं. साथ ही अपने बच्चों के साथ टाइम बिताना चाहता हूं.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

लता सभरवाल से की थी दूसरी शादी

एक्टर संजीव सेठ (Sanjeev Seth) की लता सभरवाल (Lataa Saberwal) से दूसरी शादी थी. उनसे पहल एक्टर ने एक्ट्रेस रेशम टिपनिस (Resham Tipnis) से पहली शादी की थी. वहीं अब शादी के 16 साल बाद संजीव सेठ (Sanjeev Seth) और लता सभरवाल (Lataa Saberwal) अलग होने का फैसला किया हैं.

Read More – विदेशी शादी के चक्कर में फंसा जस्सी, Son of Sardaar 2 का मजेदार टीजर जारी …

रेशम टिपनिस से पहली शादी

बात करें संजीव सेठ (Sanjeev Seth) की पहली पत्नी रेशम टिपनिस (Resham Tipnis) की तो दोनों ने साल 2004 में तलाक लिया था. इस शादी से उन्हें दो बच्चे हैं. वहीं, लता सभरवाल (Lataa Saberwal) से उन्हें एक बेटा है. अलग होने की जानकारी फैंस को खुद लता सभरवाल (Lataa Saberwal) ने एक पोस्ट शेयर कर दिया था.