अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के जनपद पंचायत ब्यौहारी अंतर्गत ग्राम पंचायत बरहा टोला के ग्राम विजहा स्थित प्राथमिक शाला में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दो दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते 30 साल पुराना जर्जर स्कूल भवन का छज्जा अचानक भरभरा कर गिर पड़ा, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
हादसे के वक्त बच्चे नहीं थे मौजूद
जिले के जनपद पंचायत ब्यौहारी अंतर्गत ग्राम पंचायत बरहा टोला के ग्राम विजहा में संचालित जर्जर प्राथमिक पाठशाला के विद्यालय का छज्जा गिर गया। हादसे के वक्त स्कूल में बच्चे मौजूद नहीं थे, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद सभी बच्चों को दूसरे कमरे में सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया, जिससे एक संभावित त्रासदी टल गई।
तीन दशक पुराना है भवन
गांव के शिक्षकों और ग्रामीणों का कहना है कि यह भवन तीन दशक पुराना है और लंबे समय से जर्जर हालत में है। बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता है, दीवारों में दरारें पड़ चुकी हैं और भवन की नींव भी कमजोर हो चुकी है। वहीं शिक्षिका रंजना सिंह ने बताया कि जर्जर भवन को लेकर विभाग को कई बार सूचना दी जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हादसे पर जताई चिंता
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी हादसे पर गहरी चिंता जताते हुए कहा है कि प्रशासन की लापरवाही यदि जारी रही, तो किसी दिन यह भवन कई मासूम बच्चों की जान ले सकता है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही नए भवन का निर्माण कराया जाए, जिससे बच्चों की पढ़ाई और जीवन दोनों सुरक्षित रह सके।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें