भोपाल। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बाद भाजपा के एक और नेता ने महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दे दिया. मध्यप्रदेश भाजपा के प्रवक्ता अनिल सौमित्र ने अपने फेसबुक पोस्ट में महात्मा गांधी को पाकिस्तान का राष्ट्रपिता बताया है. जिस पर जमकर बवाल खड़ा हो गया है.
कल गुरूवार को साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को लेकर बयान दिया था कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देश भक्त रहेंगे. महात्मा गांधी की हत्या करने वाले को देशभक्त का तमगा पहनाने वाली साध्वी प्रज्ञा ने जमकर शब्दों के तीखे प्रहार किए थे.
प्रज्ञा सिंह के बयान पर अभी विवाद थमा भी नहीं था कि बीजेपी प्रवक्ता अनिल सौमित्र ने फेसबुक पर पोस्ट के जरिए बयान दिया है इस मामले पर विपक्षी नेताओं जमकर प्रतिक्रियया दे रहे हैं.
साध्वी प्रज्ञा ने गुरुवार को नाथराम गोडसे पर दिए बयान के बाद देर शाम अपने बयान पर माफी भी मांग ली थी. सौमित्र का यह पोस्ट देर रात आया है.जिस पर फिलहाल जमकर बवाल मचा हुआ है.
पढ़ें ये खबर…साध्वी प्रज्ञा ने फिर दिया विवादित बयान – कहा कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देश भक्त रहेंगे…