Bihar News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, पटना से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 5009 को बर्ड हिट के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है. विमान में 175 यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित रूप से पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया. 

बड़ा हादसा टला

फिलहाल विमान को ठीक करने का प्रयास जारी है. बताया जा रहा है कि पायलट की सूझबूझ और त्वरित निर्णय के कारण एक बड़ा हादसा टल गया और विमान को सुरक्षित रूप से जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, पटना पर उतारा गया.

सभी यात्री और क्रू मेंबर हैं सुरक्षित

जानकारी के अनुसार फ्लाइट के सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं, लेकिन विमान को नुकसान पहुंचा है. फिलहाल, इंजीनियर्स विमान की मरम्मत और नुकसान का आकलन कर रहे हैं. पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट 5009 की बुधवार को बर्ड हिट की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इस फ्लाइट में 175 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे.

ये भी पढ़े- Bihar Jobs News: बिहार पुलिस भर्ती का प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड