प्रमोद कुमार/कैमूर: चुनाव आयोग द्वारा बिहार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य के विरोध में इंडिया ब्लॉक द्वारा बिहार बंद के आवाहन पर कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के दिल्ली कोलकाता हाइवे NH-19 पर इंडिया ब्लॉक के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर सड़क को जाम कर दिया है.

कई वाहन फंसे

जिसमें कई यात्री वाहन और मॉल वाहक वाहन फंसे रहे. इस दौरान मोहनिया से वाराणसी की तरफ जा रही एंबुलेंस को एनएच-19 जाम के कारण रास्ता बदलना पड़ा. सड़क जाम के दौरान अपनी बाइक पर बाल्टा में रखे दूध लेकर व्यापारी भी सड़क जाम में शामिल होते दिखाई दिए.

‘गैर लोकतांत्रिक फैसला वापस ले’

दिल्ली कोलकाता हाईवे जाम के दौरान राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व प्रत्याशी अजीत सिंह ने कहा कि गैर लोकतांत्रिक फैसला वापस ले गहन पुनरीक्षण, हम लोग इसके पक्ष में हैं कि मतदाता सूची में शुद्धिकरण होना चाहिए, लेकिन इसके तौर तरीके में षड्यंत्र का बु आता है. जाम में फंसे ट्रक चालक साजिद ने बताया कि गाड़ी में ब्लड लोड है. मैं पंजाब जा रहा हूं. जाम लगा हुआ है, दुर्गावती में क्यों जाम लगा हुआ है, कोई जानकारी नहीं है. 

ये भी पढ़े- Bihar News: फंदे से लटका मिला छात्र का शव, इलाके में फैली सनसनी