पॉपुलर टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) अपने दुसरे सीजन के साथ 29 जुलाई से लौट रहा है. इस शो में एक्ट्रेस स्मृति ईरानी (Smriti Irani) फिर से टीवी पर वापसी करने जा रही हैं. हाल ही में इस शो का पहला प्रोमों भी जारी किया गया था. वहीं, अब मीडिया से बात करते हुए स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने इस शो को साइड प्रोजेक्ट कह दिया है.

स्मृति ईरानी ने एक्टिंग को कहा पार्ट टाइम जॉब

बता दें कि स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा- ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी साइड प्रोजेक्ट है. एक प्रोजेक्ट किसी एक अकेले शख्स का नहीं होता है. इसमें एक साथ कई सारे एक्टर्स साथ आते हैं. कई सारे राइटर्स साथ आते हैं. मैं बहुत खुश हूं कि इतने लोगों में से मुझे पहचान मिली लेकिन मैं फुल टाइम पॉलिटिशियन हूं और पार्ट टाइम एक्टर हूं. जैसे कि कई पॉलिटिशियन पार्ट टाइम लॉयर, टीचर और जर्नलिस्ट होते हैं. मैं बस एक ही समय पर ये सब कर रही हूं, जिसे समझ पाना मुश्किल है. मैं ही तो सुर्खियों में हूं.’

Read More – विदेशी शादी के चक्कर में फंसा जस्सी, Son of Sardaar 2 का मजेदार टीजर जारी …

बात करते हुए स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने आगे कहा ‘शो में 25 साल पहले मैरिटल रेप, एडल्ट साक्षरता, इच्छामृत्यु के बारे में बात की गई थी. ये ऐसे मुद्दे थे जिन्हें मुख्यधारा के सिनेमा ने छुआ तक नहीं था. हमने इसे एक टीवी शो में दिखाया, फैमिली देखती थी. किसी को भी ये समझने की जरूरत है 25 साल पहले समान सैलरी जैसा कॉन्सेप्ट नहीं था. हमने सैलरी में समानता लाई जहां किसी की टैलेंट और जेंडर के आधार पर तय किया जाता था कि उसे कितना पे किया जाएगा. एकता कपूर को 10:30 का स्लॉट दिया गया था, जो एक मरा हुआ स्लॉट था और हमने प्राइम टाइम बनाया.’

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

शो की प्रीमियर डेट से उठा पर्दा

बता दें कि स्टार प्लस ने ऑफिशियल प्रोमा वीडियो शेयर करने के साथ प्रीमियर डेट भी रिवील कर दिया है. पोस्ट में बताया गया है कि यह शो 29 जुलाई, 2025 से शुरू होगा. शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) के एपिसोड स्टार प्लस पर 10:30 बजे से टेलीकास्ट किए जाएंगे.